खरगोन : आज आयुष्मान भव: कार्यक्रम अंतर्गत महेश्वर स्वास्थ्य केन्द्र में आयुष्मान मेला
खरगोन । आयुष्मान भव: कार्यक्रम के तहत बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महेश्वर में एवं 20 सितंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र कसरावद एवं सनावद में आयुष्मान मेले आयोजित होंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहनसिंह सिसोदिया द्वारा बताया गया कि आयुष्मान मेले का मुख्य उद्वेश्य जनसमुदाय का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया जाना है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आयोजित होने वाले आयुष्मान मेले में चिकित्सा महाविद्यालय के चिकित्सक एवं जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञ एमडी मेडिसिन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, ईएनटी विशेषज्ञ, डेंटल सर्जन, मानसिक रोग विशेषज्ञ, स्किन रोग विशेषज्ञ सहित अन्य विषय विशेषज्ञों द्वारा जॉच परिक्षण कर उपचार, परामर्श प्रदान किया जाएगा। साथ ही आयुष्मान मेले में स्वास्थ्य कार्यक्रमों व योजनाओ की जानकारी भी दी जायेगी।
इस दौरान नि:शुल्क उपचार, गर्भवती माताओं की जॉच, आयरन सुक्रोज, जननी सुरक्षा, प्रसूति सहायता, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ राष्टर््ीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत बच्चों की जॉच, अंधत्व, टीबी, लेप्रोसी, परिवार कल्याण कार्यक्रम, टीकाकरण कार्यक्रम, जानकारी परामर्श इत्यादि सेवाऐं उपलब्ध कराई जाएगी।
आयुष्मान भव: शुभारंभ भारत सरकार द्वारा आयुष्मान भव: अभियान का शुभारंभ महामहिम राष्ट्रपति द्वारा 13 सितंबर बुधवार को दोपहर 12 बजे वर्चुअल किया जावेगा। शुभारंभ में जिला, विकासखंड व हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर पर पदस्थ सीएचओ एवं एएनएम अपने -अपने मुख्यालय सेन्टर पर उपस्थित होकर वर्चुअल रूप से जुड सकेंगे। सीएमएचओ डॉ. मोहनसिंह सिसोदिया द्वारा आम नागरिको से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थ्ति होकर इस नि:शुल्क स्वास्थ्य मेले का लाभ ले।