पिपलियामंडी : तिल खेड़ा नगर में हुई तीन मौत को लेकर नगर में फैली सनसनीपुलिस अधीक्षक भी दलबल के साथ पहुंचे घटना की जानकारी लेने
पिपलियामंडी । टिलाखेड़ा में मंगलवार को प्रात: 9 बजे के लगभग एक ही परिवार में तीन सदस्यों की मौत होने से नगर में सनसनी फैल गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार टिलाखेड़ा निवासी सुनीता पति किशोर माली उम्र 40 वर्ष ,विनोद पिता किशोर माली उम्र 21 वर्ष तथा हिमांशी पिता किशोर माली उम्र 7 वर्ष की अज्ञात कारणों के चलते मौत हो गई। पहले वाली महिला के बेटे की भी छत से कुदने के बाद मौत हो गई। एक साथ हुई यह तीन मौतों की घटना फिलहाल तो एक पहेली सी लग रही है। जिसे पुलिस भी जल्द ही सुलझा सकती है। इस बड़े घटनाक्रम के बाद मल्हारगढ़ एसडीओंपी रघुकेसरी और तीनों थानों के थाना प्रभारियों सहित पुलिस बल तो मौके पर पहुंची ही गया है। अब यहां जल्द ही जिला पुलिस कप्तान अनुराग सुजानिया भी खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे। और घटनास्थल का जायजा लिया। उन्हीं के निर्देशन में पुलिस टीमे आगे की जांच और कार्यवाही करेगी। उपरोक्त हृदय विदारक घटना को लेकर सभी सब्जी विक्रेताओं ने सब्जी मंडी बंद रखने का आह्वान किया है।