रतलाम : पुलिया निर्माण के साथ रोशनी से जगमगाएगा मथुरी : काश्यपविधायक निधि से होगा करमदी रोड पर पुलिया का निर्माण

रतलाम ।  शहर के समीपस्थ ग्राम मथुरी में विकास कार्यों के लिए विधायक चेतन्य काश्यप ने अपनी निधि से 8 लाख रुपए स्वीकृत कर गांव में विकास के द्वार खोल दिए है। उक्त राशि के माध्यम से मथुरी में करमदी रोड पर पुलिया का निर्माण होने के साथ ही गांव सौर ऊर्जा से चलित स्ट्रीट लाइट से रोशन होगा। विकास कार्यों के लिए राशि स्वीकृत करने पर मथुरी के सरपंच रूपचंद्र पाटीदार सहित पार्टी कार्यकर्ता और ग्रामीणों ने विधायक जनसंपर्क कार्यालय पर आकर विधायक श्री काश्यप का स्वागत कर उनके प्रति आभार जताया। इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष निलेश गांधी, मंडल महामंत्री हेमंत राहोरी, पीरूलाल सोवणचा मंचासीन रहे।
श्री काश्यप द्वारा स्वीकृत की गई राशि में से ग्राम मथुरी में करमदी रोड पर पुलिया निर्माण के लिए 5 लाख रुपए स्वीकृत किए गए है, इसी प्रकार ग्राम मथुरी में सौर ऊर्जा से चलित स्ट्रीट लाइटों को लगाए जाने के लिए 3 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की। दोनों ही कार्यों के लिए ग्राम पंचायत मथुरी क्रियान्वयन एजेंसी रहेगी। इस मौके पर ऊंकारलाल पाटीदार, बद्रीलाल पाटीदार, परमानंद पाटीदार, किशोर पाटीदार, भरत पाटीदार, धर्मेंद्र राठौड़, गणेश पाटीदार, दिनेश भाभर, फूलचंद पाटीदार, तनसुख लाल पाटीदार, बसंतीलाल पाटीदार, विनोद पाटीदार, भंवरलाल पाटीदार, बाबूलाल पाटीदार, राजेश पाटीदार, विशाल पाटीदार, डॉ. विशाल पाटीदार, आदि उपस्थित रहे।