मन्दसौर : जिला जेल में जांच एवं उपचार स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

मन्दसौर । जिला एड्स रोकथाम एवं नियंत्रण इकाई द्वारा जिला जेल में एकीकृत एस.टी.आई., एच.आई.वी., टी.बी. और हेपेटाइटिस जागरूकता जांच एवं उपचार स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ करते हुए कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने कहा कि जीवन में अनुशासन होना चाहिए जिससे स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है। आज कुछ बीमारियां ऐसी है जिनका इलाज नहीं है। शिविर के माध्यम से एच.आई.वी./एड्स, हेपेटाइटिस, टी.बी. की जांच होगी एवं उपचार भी दिया जायेगा । टी.बी. में जिले में अच्छा काम हो रहा है। समाज में इन बीमारियों से संक्रमित व्यक्तियों के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए।नोडल अधिकारी डॉ. निशांत शर्मा ने बताया कि यह शिविर 10 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान जेल उप अधीक्षक सुभद्रा ठाकुर, डॉ विनोद धाकड़, डॉ मनोज गुप्ता भी उपस्थित थे।