रतलाम : दो सड़क दुर्घटना में एक छात्र और युवक की दर्दनाक मौत

रतलाम । जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में जहां एक स्कूली छात्र की मौत हो गई वहीं दूसरी तरफ एक कार के नीचे युवक को करीब 300 मीटर दूर तक घसीट हुई ले गई इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोमवार रात को जावरा से ढोढर आई एक निजी यात्री बस से दानिश पुत्र अकरम खान निवासी ढोढर अपने भाई अरबाज के साथ ढोढर बस स्टैंड पर उतरकर घर जाने के लिए रोड क्रॉस कर रहा था। तभी जावरा की तरफ से ही तीव्र गति से आ रही कार ने दानिश को चपेट मे ले लिया। कार की स्पीड इतनी तेज थी की चपेट में बाद कार के नीचे फंसे दानिश को कार घसीटती हुई लगभग 300 मीटर दूर हंगामा चौक तक ले गई।

Author: Dainik Awantika