मन्दसौर । कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट दिलीप कुमार यादव द्वारा म.प्र.राज्य लोक शांति एवं सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5(क)(ख) के तहत दो आदतन अपराधी अफजल पिता जुल्फीकार उर्फ सैयद शाह कादरी निवासी कालका माता रोड़ सम्राट मार्केट मंदसौर थाना शहर कोतवाली एवं शाहरूख खां पिता अजीज खां मेवाती निवासी मांगलिक भवन के पास मदारपुरा थाना शहर कोतवाली जिला मंदसौर को जिलाबदर करने का आदेश जारी किया है।