मन्दसौर : अभिभावक बच्चों से समन्वय बनाकर रखे- सुष्मिता दास

मन्दसौर ।  भारतीय सिंधु सभा युवा शाखा ने करियर गाइडेंस सेमिनार आयोजित किया। जिसमें मुख्य वक्ता शिक्षाविद् सुष्मिता दास ने कहा की वर्तमान दौर में करियर में पूर्व की तरह डॉक्टर, सी ए, इंजीनियर के अलावा अन्य कई विकल्प भी मौजूद है, जरूरत है आपको सिर्फ मेहनत लगन और आत्म विश्वास की। आपने अभिभावकों से कहा कि हमें घर में अपने बच्चों से बातचीत का समन्वय बनाते हुए उनकी रुचि के अनुसार बिना दबाव के उनको पढ़ने में सहयोग करना चाहिए। जिला शिक्षा अधिकारी सुदीप दास ने शिक्षा के क्षेत्र में आने वाली कई समस्याओं के निराकरण का समाधान बताया।

Author: Dainik Awantika