पाकिस्तान पर भारत की जीत के बाद इंदौर के राजवाड़ा पर मना जश्न, गूंजा भारत माता की जय
इंदौर । भारत-पाकिस्तान की प्रतिद्वंद्विता किसी से छुपी नहीं है। हमारे देश के खिलाड़ी मैच जीतते हैं तो उत्सव का माहौल नजर आता है। सोमवार को एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी तो इंदौर के हर रास्ते पर हाथों में तिरंगा लेकर क्रिकेट प्रेमी राजावाड़ा की ओर जाते हुए नजर आए। देर रात तक राजवाड़ा पर युवाओं के आने का सिलसिला जारी रहा।
राजवाड़ा का दृश्य ऐसा था मानो शहर दीपावली मना रहा हो। यहां बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी पहुंचे और आतिशबाजी की। साथ ही ढोल-नगाड़ों पर झूमते हुए नजर आए। भारत माता की जय के नारे सुनाई दे रहे थे। प्रशंसकों में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल थे। इसके अलावा शहर के कई इलाकों में भी क्रिकेट प्रेमियों ने जश्न मनाया।नगर प्रतिनिधि ल्ल इंदौर
भारत-पाकिस्तान की प्रतिद्वंद्विता किसी से छुपी नहीं है। हमारे देश के खिलाड़ी मैच जीतते हैं तो उत्सव का माहौल नजर आता है। सोमवार को एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी तो इंदौर के हर रास्ते पर हाथों में तिरंगा लेकर क्रिकेट प्रेमी राजावाड़ा की ओर जाते हुए नजर आए। देर रात तक राजवाड़ा पर युवाओं के आने का सिलसिला जारी रहा।
राजवाड़ा का दृश्य ऐसा था मानो शहर दीपावली मना रहा हो। यहां बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी पहुंचे और आतिशबाजी की। साथ ही ढोल-नगाड़ों पर झूमते हुए नजर आए। भारत माता की जय के नारे सुनाई दे रहे थे। प्रशंसकों में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल थे। इसके अलावा शहर के कई इलाकों में भी क्रिकेट प्रेमियों ने जश्न मनाया।