एड्स को लेकर करेंगे जागरूक, इंदौर में विद्यार्थियों की मिनी मैराथन 15 सितंबर को

इंदौर ।  एचआइवी-एड्स के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने मिनी मैराथन रखी है। 15 सितंबर को विश्वविद्यालय प्रशासन ने खेल परिसर के सिंथेटिक ट्रैक पर दौड़ आयोजित की है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सरकारी-निजी कालेजों से छात्र-छात्राओं के नाम मांंगे हैं। यह प्रक्रिया कालेज प्रबंधन को 13 सितंबर तक पूरी करनी है। विजेताओं को पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर एड्स के प्रति जागरूकता लाना है। कालेजों को वाट्सएप या ई-मेल के माध्यम से स्नातक-स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के पांच-पांच विद्यार्थियों के नाम विश्वविद्यालय को भेजना है। 13 सितंबर शाम 4 बजे तक कालेजों को सूची देना है। इसके आधार पर विश्वविद्यालय मिनी मैराथन की तैयारी करेगा। आयोजन की जिम्मेदारी राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) को सौंपी है, जिसमें एनएसएस से जुड़े अधिकांश विद्यार्थियों के आने की उम्मीद है।