सांवेर में बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का कबड्डी स्टेडियम, खिलाड़ियों को मिलेगी ये सुविधाएं

इंदौर ।  इंदौर जिले में अंतरराष्ट्रीय स्तर का कबड्डी स्टेडियम बनाया जाएगा। जिले के पहले कबड्डी स्टेडियम का भूमिपूजन मंगलवार को जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट करेंगे। तीन करोड़ 16 लाख रुपये की लागत से स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। स्टेडियम में मैदान के अलावा अन्य सुविधाएं भी खिलाड़ियों को मिलेगी। जिले की सांवेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम डकाचिया में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय कबड्डी स्टेडियम का भूमिपूजन मंत्री सिलावट द्वारा किया जाएगा। भूमिपूजन कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवानी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। यह स्टेडियम अंतराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से युक्त रहेगा। स्टेडियम का एरिया 1350 स्केयर मीटर (14531 स्केयर फीट) है। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में पूर्व विधायक राजेश सोनकर, जिला पंचायत अध्यक्ष रीना सतीश मालवीय, जनपद अध्यक्ष रामकन्या मानसिंह चौहान, भारत सिंह चौहान, अंतर सिंह दयाल, दिलीप चौधरी आदि उपस्थित रहेंगे। अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम में अनेक सुविधाएं खिलाड़ियों को मिलेगी। इसकी क्षमता 500 दर्शकों की बैठने की रहेगी। स्टेडियम में दो कबड्डी ग्राउण्ड होंगे। स्टेडियम में पांच रूम जिसमें बाथरूम, टायलेट भी रहेगे। स्टेडियम में पांच दुकान पेवेलियन के पीछे वाले भाग में बाहर रहेगी। महिला, पुरूष बाथरूम, टायलेट अलग-अलग रहेंगे। स्टेडियम एक वर्ष में बनकर तैयार हो जायेगा। पूरा कैम्पस जीआई सीट से कवर्ड रहेगा।