18 लोगों से करोड़ों रुपये लेकर नहीं दिए भूखंड, तीन पर केस दर्ज

इंदौर । लसूड़िया थाना क्षेत्र में विश्वस्तरीय कालोनी का सपना दिखाते हुए करोड़ो रुपये लेकर लोगों को भूखंड नहीं देने के मामले में सोमवार को तीन आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपितों ने निपानिया क्षेत्र में पिनेकल ग्रांड में भूखंड देने के नाम पर 18 से अधिक लोगों से करोड़ों रुपये ले लिए, लेकिन इसके बाद भी अब तक उन्हें न कब्जा मिला और न ही रजिस्ट्री करके दी गई थी। इसमें अपर कलेक्टर द्वारा जांच की गई तो यह सामने आया है कि जो शपथ पत्र दिए गए थे, वे सभी फर्जी है। इसके बाद आरोपित जेएसएम देवकान प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर आशीष दास, पुष्पेंद्र बडेरा और गिरीश वाधवानी के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज किया। भूखंड को 2015 से टुकड़ों-टुकड़ों में बेचने का काम किया जा रहा था। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है, इसमें और भी नाम सामने आ सकते हैं।