फर्जी बैंक एनओसी तैयार कर धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार

इंदौर ।  फर्जी बैंक एनओसी तैयार कर धोखाधड़ी करने वाले आरोपित को सोमवार को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। आरोपित अपनी फर्म के नाम से महंगी कारों को लोन पर खरीदता था और किस्त न भरते हुए फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से आरटीओ से हाइपोथिकेशन हटवाकर धोखाधड़ी कर रहा था। पुलिस के मुताबिक, आरोपित राजेंद्र पुत्र देवीलाल द्वारा फर्जी तरीके से बैंक लोन पर कार खरीदकर बिना पूरी किस्त भरे किसी अन्य व्यक्ति को बेचते हुए ठगी की गई थी।

Author: Dainik Awantika