तराना : 12 सितंबर को एवं मापअप दिवस 15 सितंबर को आयोजित किया जाएगा

तराना ।  राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस 12 सितंबर को मनाया गया एवं मापअप दिवस 15 सितंबर को आयोजित किया जाएगा । जिसमें 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के समस्त बालक बालिकाओं को एवं 20 वर्ष से 49 वर्ष की महिलाओं को( गर्भवती महिलाओं को छोड़कर) एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जावेगी। एक वर्ष से पांच वर्ष के बच्चों को एवं 20 वर्ष से 49 वर्ष की महिलाओं को तथा शाला त्यागी एवं शाला अप्रवेशी बच्चों को आंगनवाडी केंद्रों में आंगनवाडी कार्यकर्ता के द्वारा एल्बेंडाजोल की गोली खिला जाएगी। शिक्षको द्वारा स्कूलो एवं मदरसों में गोली खिलाई जावेगी।इस हेतु विकास खंड तराना के सभी सेक्टर सुपरवाइजर ,सभी सीएचओं , एएनएम , एमपीडब्ल्यू, आशा सुपरवाइजर ,आशा कार्यकर्ता, आंगनवाडी कार्यकतार्ओं एवं समस्त स्कूलों के नोडल शिक्षकों को डॉ प्रमोद अर्गल, बीईई रामचरण भॅवरासिया , बीपीएम पवन रायकवार , बीसीएम मधुसूदन ददरवाल द्वारा प्रोजेक्ट के माध्यम प्रशिक्षण दिया गया। उपरोक्त जानकारी बीईई रामचरण भॅवरासिया द्वारा दी गई।