बड़नगर : श्वेतांबर जैन समाज के पर्यूषण शुरु, होंगी आराधनाएं

बड़नगर ।  श्री वृहत तपोगच्छीय श्री त्रिस्तुतिक जैन समाज के पर्युषण महापर्व प्रारंभ हो गए। इस पर धमार्लुजन विविध धर्म आराधनाएं कर अपनी आत्मा का कल्याण करेंगे। पुण्य सम्राट जयंत सेन सुरिशवर महाराज के दिव्यआशीष गच्छाधिपति नित्य सेन सुरेश्वर महाराज, आचार्य जय रत्न सुरेश्वर महाराज की आज्ञानूवर्तनी साध्वी डॉक्टर प्रीति दर्शना श्रीजी महाराज की शुभ निश्रा में आठ दिवसीय पर्युषण महापर्व के अंतर्गत सामूहिक अट्ठाई का आयोजन भी होने जा रहा है। जिसमें अनेक धर्मालुजन की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी हे साथ ही सम्पूर्ण समाज जन जप, तप, साधना आराधना में लिन रहेंगे साथ ही आपकी निश्रा में धर्म, जप, तप, साधना, आराधना की विभिन्न क्रियाएं संपन्न होगी। प्रतिदिन होने वाली धर्म आराधनाओ में प्रात: भक्तांबर पाठ, गुरु गुण एकवीसा, प्रभु पूजन, प्रतिदिन प्रवचन प्रात: 8.30 बजे से दोपहर 1 बजे से होंगे। साथ ही प्रतिदिन शाम को प्रतिक्रमण, आरती एवं भक्ति होगी। शनिवार को प्रभु भगवान महावीर का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। महापर्व पर सभी जिनालयों पर आकर्षक विद्युत सज्जा के साथ-साथ सजावट भी की गई है। पर्युषण महापर्व के अंतर्गत अजीत नाथ स्वामी भगवान मंदिर में महावीर स्वामी मंदिर में नेमीनाथ मंदिर में जन्मोत्सव के साथ-साथ प्रभु के आकर्षण अंग रचना भी की जाएगी एवं भक्ति होगी। श्री संघ अध्यक्ष अशोक छाजेड़ चातुर्मास प्रभारी राजेंद्र बरडिया ने सभी धर्मालुजन से निवेदन किया कि अधिक से अधिक संख्या में धर्म आराधना कर अपने जीवन में पुण्य का संचय करें। परिषद अध्यक्ष अजय सियाल ने कहा कि परिषद परिवार द्वारा विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी साथ ही नवयुवक परिषद महिला परिषद बहु परिषद तरुण परिषद द्वारा कार्यक्रम पेश किए जाएंगे। मीडिया प्रभारी राजकुमार नाहर ने बताया कि आठ दिवसीय महापर्व के अंतर्गत जैन समाज आत्म कल्याण के लिए साधना, आराधना, जप, तप में लिन रहकर अपने जीवन को आत्मा को परमात्मा में विलिन करने का प्रयास करेंगे।चातुर्मास यानी कर्म, क्रोध, मान, माया, लोभ का विसर्जन और पुण्य का संचय करना होता है ।

You may have missed