ब्यावरा : शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर फरार होने वाला आरोपी गिरफ्तार

ब्यावरा ।  राजगढ़ पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा द्वारा जिले में महिलाओं एवं बच्चों पर घटित अपराधों पर रोकथाम एवं सख्त कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद एवं एसडीओपी ब्यावरा श्रीमती नेहा गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ब्यावरा नीलेश अवस्थी के नेतृत्व में थाना ब्यावरा पुलिस द्वारा दुष्कर्म के 5 हजार रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। 21 वर्षीय फरियादिया ब्यावरा निवासी ने रिपोर्ट की कि आरोपी पवन तंवर दौलतनगर गुना नाका ब्यावरा ने शादी का झांसा देकर कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए लेकिन अब वह मेरे साथ शादी नहीं कर रहा व मुझे जान से मारने की धमकी दे रहा है। फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना ब्यावरा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। एफआईआर होने का पता चलते ही आरोपी ब्यावरा व आसपास का क्षेत्र छोड़कर फरार हो गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश के हर संभव प्रयास किए एवं पुलिस अधीक्षक राजगढ़ द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 5000 रुपए की इनाम उदघोषणा की। आरोपी की तलाश के चलते पुलिस द्वारा आरोपी पवन तंवर को रेलवे स्टेशन ब्यावरा से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल भेजा।