उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकाल का गाय के घी से किया अभिषेक
सीएम योगी सुबह हेलीकॉप्टर से उज्जैन पहुंचने के बाद कार से सीधे महाकाल मंदिर गए जहां उन्होंने पहले भगवान महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद सबका अभिवादन स्वीकारा। गर्भगृह में उनका पूजन शासकीय पुजारी घनश्याम गुरु ने संपन्न कराया। इस दौरान पुजारी संजय गुरु, विजय गुरु व यश गुरु भी मौजूद रहे। पूजन के पश्चात पुजारियों ने सीएम योगी को गर्भगृह में रुद्राक्ष की माला व लाल नाड़े की माला पहनाई। मुख्यमंत्री योगी ने भगवान को रुद्राक्ष, सूखे मेवों से बनी माला, वस्त्र और कमल के फूल अर्पित किए। उनके साथ प्रमुख रूप से उज्जैन की भर्तृहरि गुफा के मठाधीश योगी पीर महंत श्री रामनाथ महाराज, वाल्मीकि धाम के बालयोगी उमेश नाथ महाराज मौजूद रहे। बाहर नंदीहॉल में पुरोहित रूपम गुरु, नवनीत गुरु ने भी मंत्रोच्चार कर पूजा संपन्न कराई व मुख्यमंत्री योगी का दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया।
–