सात वर्षीय बच्ची की हत्या का मामला, फांसी की सजा की पुष्टि के लिए हाई कोर्ट पहुंचा शासन
इंदौर। सात वर्ष की बालिका की बर्बरतापूर्वक हत्या करने वाले हत्यारे सद्दाम उर्फ वाहिद को जिला न्यायालय द्वारा सुनाई गई फांसी की सजा की पुष्टि के लिए शासन ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर दी है। इधर हत्यारे सद्दाम ने भी जिला न्यायालय के फैसले को चुनौती देते हुए हाई कोर्ट में अपील प्रस्तुत की है। अब कोर्ट शासन की ओर से फांसी की सजा की पुष्टि के लिए प्रस्तुत याचिका और हत्यारे की ओर से फांसी के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका, दोनों पर एक साथ सुनवाई करेगा। इसकी सुनवाई संभवत: सितंबर के तीसरे सप्ताह में होगी।
यह था मामला : घटना 23 सितंबर 2022 को आजाद नगर थाना क्षेत्र में हुई थी। हत्यारा सद्दाम पडोस में रहने वाली सात वर्ष की मासूम को घर के बाहर खेलते हुए से उठाकर कमरे में ले गया और उसने घर का दरवाजा बंद कर लिया। बच्ची के रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी वहां पहुंचे। हत्यारे सद्दाम ने चाकू से कई वार बच्ची पर किए और उसकी हत्या कर दी। बाद में वह कमरे से बाहर निकला और हाथ में खून से सना चाकू लेकर रहवासियों को जान से मारने की धमकी देते हुए भागने लगा लेकिन लोगों ने उसे पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया।