नगर विकास में निगम अमला युद्ध स्तर पर अपनी भूमिका निभाए : नगर निगम आयुक्त
उज्जैन
नगर निगम का प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी नगर विकास की बुनियाद है। निगम अमले को वर्तमान चुनौतियों के दृष्टिगत युद्ध स्तर पर अपनी भूमिका निभाना होगी। इस हेतु हर समय पूरी तरह तैयार रहें, कोई समस्या हो तो बताएं।
यह बात निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने कही। निर्माण और विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में आपने विभिन्न निर्माण कार्यो की प्रगति की जानकारी चाही जाने के साथ ही कार्यो की गति और आने वाली समस्याओं पर भी चर्चा की। आपने कहा कि निगम में पर्याप्त संख्या में अधिकारीगण, यंत्रीगण और अन्य कर्मचारी पदस्थ हैं, कार्य हो भी रहे हैं, किन्तु जो गति अपेक्षित है उसका अभाव है।
निगम आयुक्त ने स्पष्ट रूप से कहा कि आप सब की भूमिका पर शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं की सफलता निभ्रर करती है। अब बार-बार समझाने का समय बीत चुका है। जिसके जिम्मे जो प्रोजेक्ट है वो अधिकारी, यंत्री सम्बधित ठेकेदार तथा अन्य अपेक्षित अधिकारियों, विभागों से परस्पर समन्वय स्थापित करते हुए अपने स्तर पर समस्याओं का समाधान करते हुए निर्धारित समय सीमा में समस्त कार्य पूर्ण कराएं।आचार संहिता से पूर्वकार्य आदेश जारी करेंनिगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने निर्देशित किया कि अगले माह कभी भी आचार संहिता लग सकती है। उस दौरान बहुत से कार्य प्रतिबंधित रहते हैं, लिह़ाजा जिन प्रकरणों में निविदा इत्यादि की कार्यवाही की जाना हैं उनमे अबिलम्ब कार्यवाही करते हुए सक्षम स्वीकृति उपरांत कार्य आदेश आचार संहिता से पूर्व जारी किये जाना सुनिश्चित करें ताकि आचार संहिता के दौरान भी कार्य करवाए जा सकें।हर लम्हा कीमतीफिर भी प्रकरण लम्बित निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने अनावश्यक प्रकरण लम्बित रखने वालों पर सख्त लेहजे में नाराजगी व्यक्त की। आपने कहा कि वर्तमान समय में हमारे लिये हर लम्हा कीमती और महत्वपूर्ण है ऐसे समय में भी जो अधिकारी, कर्मचारी अपने स्तर पर प्रकरणों को अनावश्यक रूप से लम्बित रखे बैठने के आदी हो चुके हैं उनका रवैया अब और बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। आपने एसे समस्त कर्मचारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये।महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट वर्तमान में निगम की ओर से जो कार्य कराए जा रहे है उनमें के.डी. गेट से ईमली तिराहा सड़क चौडीकरण 25 प्रतिशत कार्य, मुख्यमंत्री अधोसंरचना तृतीय चरण अंतर्गत उज्जैन की सिंधी कालोनी चौराहे से हरिफाटक ओव्हरब्रिज तक सड़क निर्माण एवं सेंट्रल लाईटिंग व डिवाईडर कार्य हेतु निविदा आमंत्रित, हरीफाटक के पास वेदीक घडी टावर निर्माण 75 प्रतिशत कार्य, दशहरा मैदान विकास कार्य प्रथम चरण का कार्य पूर्ण, द्वितीय चरण में गैलरी एवं कम्पाउण्ड वाल का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है, शनि मंदिर तक पहुच मार्ग निर्माण काय 50 प्रतिशत पूर्ण, मोतीनगर क्षेत्र में विकास कार्य हेतु वर्क आर्डर जारी, नक्षत्र गार्डन से पिंग्लेश्वर होते हुए उंडासा तक आरसीसी फोरलेन निर्माण कार्य पोल शिफ्टिंग कार्य मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास चतुर्थ चरण राशि रू. 41.00 लाख में शामिल किया गया हैं, नगर वन योजना अंतर्गत चामुण्डा माता वन विकास कार्य 75 प्रतिशत पूर्ण, वार्ड क्र. 44 फ्रीगंज विक्रम मार्ग गुरूनानक मार्केट के स्थान पर कमर्शियल काम्पलेक्स निर्माण कार्य 95 प्रतिशत पूर्ण, वार्ड क्र. 28 सुदामा अनाज मार्केट के स्थान पर कर्मिशल काम्पलेक्स दुकान निर्माण कार्य पूर्ण, वार्ड 19 झोन 02 में फायर ब्रिगेड कैंम्स के पीछे अटल परिसर में कमर्शियल कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य 80 प्रतिशत पूर्ण। कायाकल्प अभियान अंतर्गत नगरीय निकाय में डामरीकरण कार्य अंतर्गत स्वीकृत लम्बाई 45.14 कि.मी. के विरूद्ध 15.70 कि.मी. लम्बाई की सडको पर डामरीकरण कार्य जो कि लगभग 35 प्रतिशत हैं, पूर्ण हो चुका हैं। शेष कार्य प्रारंभ करने हेतु ठेकेदार को सूचना पत्र दिये जाने की कार्यवाही जारी, वार्ड क्र. 48 मित्र नगर में आर.सी.सी. रिटेर्निंग वाल निर्माण पुलिया निर्माण पूर्ण, वर्षा उपरांत पुलिया से दिवारो को जोडने का कार्य किया जावेगा। देवास रोड स्थित तरणताल (स्वीमिंग पुल) का पुर्ननिर्माण कार्य अन्तर्गत तुडाई कार्य पूर्ण, निर्माण कार्य हेतु लेआउट दिया गया, कवेलु कारखाना पर निर्माण जननिधि भागीदारी (पीपीपी) प्रोजेक्ट आधारित होकर वर्तमान में स्वीकृति की कार्यवाही मे है, इसके अतिरिक्त मोतीनगर क्षेत्र में विकास कार्य, हरीफाटक ब्रिज के पास पब्लिक शेड निर्माण, वार्ड क्र. 31 व 32 नलिया बाखल रोड एवं नाला निर्माण, गोपाल मंदिर रीगज टाकिज की भूमि पर प्रस्तावित योजना, मेयर कार्नर पार्किग विकास कार्य, झोन क्रमांक 4 के पीछे भवन निर्माण, पटवारी प्रशिक्षण शाला स्थित भूमि पर काम्पलेक्स/रेन बसेरा, इन्दौर गेट, छत्रीचौक पानी की टंकी के निचे काम्पलेक्स निर्माण, दौलतगंज सब्जी मण्डी की रिक्त भूमि पर काम्पलेक्स निर्माण, गोवर्धन सागर विकास कार्य, विभिन्न वार्डो में संजीवनी क्लिनिक निर्माण, नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम परियोजना अंतर्गत सभी झोन अंतर्गत फुटपाथ निर्माण, इंजीनियरिंग कालेज तिराहे से पाईप फेक्ट्री चौराहे के दोनो साईड तक साईकिल टेªक निर्माण कार्य एवं विभिन्न स्थानों पर साईकिल स्टेंट निर्माण, शहर के विभिन्न स्थानों पर ग्रीन वर्टीकल वॉल, फाउंटेन स्थापित करना सम्मिलित हैं।निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने कहा कि यह समस्त कार्य नगर विकास और जनसुविधा की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है। इन्हें शीघ्र पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें
यह बात निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने कही। निर्माण और विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में आपने विभिन्न निर्माण कार्यो की प्रगति की जानकारी चाही जाने के साथ ही कार्यो की गति और आने वाली समस्याओं पर भी चर्चा की। आपने कहा कि निगम में पर्याप्त संख्या में अधिकारीगण, यंत्रीगण और अन्य कर्मचारी पदस्थ हैं, कार्य हो भी रहे हैं, किन्तु जो गति अपेक्षित है उसका अभाव है।
निगम आयुक्त ने स्पष्ट रूप से कहा कि आप सब की भूमिका पर शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं की सफलता निभ्रर करती है। अब बार-बार समझाने का समय बीत चुका है। जिसके जिम्मे जो प्रोजेक्ट है वो अधिकारी, यंत्री सम्बधित ठेकेदार तथा अन्य अपेक्षित अधिकारियों, विभागों से परस्पर समन्वय स्थापित करते हुए अपने स्तर पर समस्याओं का समाधान करते हुए निर्धारित समय सीमा में समस्त कार्य पूर्ण कराएं।आचार संहिता से पूर्वकार्य आदेश जारी करेंनिगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने निर्देशित किया कि अगले माह कभी भी आचार संहिता लग सकती है। उस दौरान बहुत से कार्य प्रतिबंधित रहते हैं, लिह़ाजा जिन प्रकरणों में निविदा इत्यादि की कार्यवाही की जाना हैं उनमे अबिलम्ब कार्यवाही करते हुए सक्षम स्वीकृति उपरांत कार्य आदेश आचार संहिता से पूर्व जारी किये जाना सुनिश्चित करें ताकि आचार संहिता के दौरान भी कार्य करवाए जा सकें।हर लम्हा कीमतीफिर भी प्रकरण लम्बित निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने अनावश्यक प्रकरण लम्बित रखने वालों पर सख्त लेहजे में नाराजगी व्यक्त की। आपने कहा कि वर्तमान समय में हमारे लिये हर लम्हा कीमती और महत्वपूर्ण है ऐसे समय में भी जो अधिकारी, कर्मचारी अपने स्तर पर प्रकरणों को अनावश्यक रूप से लम्बित रखे बैठने के आदी हो चुके हैं उनका रवैया अब और बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। आपने एसे समस्त कर्मचारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये।महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट वर्तमान में निगम की ओर से जो कार्य कराए जा रहे है उनमें के.डी. गेट से ईमली तिराहा सड़क चौडीकरण 25 प्रतिशत कार्य, मुख्यमंत्री अधोसंरचना तृतीय चरण अंतर्गत उज्जैन की सिंधी कालोनी चौराहे से हरिफाटक ओव्हरब्रिज तक सड़क निर्माण एवं सेंट्रल लाईटिंग व डिवाईडर कार्य हेतु निविदा आमंत्रित, हरीफाटक के पास वेदीक घडी टावर निर्माण 75 प्रतिशत कार्य, दशहरा मैदान विकास कार्य प्रथम चरण का कार्य पूर्ण, द्वितीय चरण में गैलरी एवं कम्पाउण्ड वाल का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है, शनि मंदिर तक पहुच मार्ग निर्माण काय 50 प्रतिशत पूर्ण, मोतीनगर क्षेत्र में विकास कार्य हेतु वर्क आर्डर जारी, नक्षत्र गार्डन से पिंग्लेश्वर होते हुए उंडासा तक आरसीसी फोरलेन निर्माण कार्य पोल शिफ्टिंग कार्य मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास चतुर्थ चरण राशि रू. 41.00 लाख में शामिल किया गया हैं, नगर वन योजना अंतर्गत चामुण्डा माता वन विकास कार्य 75 प्रतिशत पूर्ण, वार्ड क्र. 44 फ्रीगंज विक्रम मार्ग गुरूनानक मार्केट के स्थान पर कमर्शियल काम्पलेक्स निर्माण कार्य 95 प्रतिशत पूर्ण, वार्ड क्र. 28 सुदामा अनाज मार्केट के स्थान पर कर्मिशल काम्पलेक्स दुकान निर्माण कार्य पूर्ण, वार्ड 19 झोन 02 में फायर ब्रिगेड कैंम्स के पीछे अटल परिसर में कमर्शियल कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य 80 प्रतिशत पूर्ण। कायाकल्प अभियान अंतर्गत नगरीय निकाय में डामरीकरण कार्य अंतर्गत स्वीकृत लम्बाई 45.14 कि.मी. के विरूद्ध 15.70 कि.मी. लम्बाई की सडको पर डामरीकरण कार्य जो कि लगभग 35 प्रतिशत हैं, पूर्ण हो चुका हैं। शेष कार्य प्रारंभ करने हेतु ठेकेदार को सूचना पत्र दिये जाने की कार्यवाही जारी, वार्ड क्र. 48 मित्र नगर में आर.सी.सी. रिटेर्निंग वाल निर्माण पुलिया निर्माण पूर्ण, वर्षा उपरांत पुलिया से दिवारो को जोडने का कार्य किया जावेगा। देवास रोड स्थित तरणताल (स्वीमिंग पुल) का पुर्ननिर्माण कार्य अन्तर्गत तुडाई कार्य पूर्ण, निर्माण कार्य हेतु लेआउट दिया गया, कवेलु कारखाना पर निर्माण जननिधि भागीदारी (पीपीपी) प्रोजेक्ट आधारित होकर वर्तमान में स्वीकृति की कार्यवाही मे है, इसके अतिरिक्त मोतीनगर क्षेत्र में विकास कार्य, हरीफाटक ब्रिज के पास पब्लिक शेड निर्माण, वार्ड क्र. 31 व 32 नलिया बाखल रोड एवं नाला निर्माण, गोपाल मंदिर रीगज टाकिज की भूमि पर प्रस्तावित योजना, मेयर कार्नर पार्किग विकास कार्य, झोन क्रमांक 4 के पीछे भवन निर्माण, पटवारी प्रशिक्षण शाला स्थित भूमि पर काम्पलेक्स/रेन बसेरा, इन्दौर गेट, छत्रीचौक पानी की टंकी के निचे काम्पलेक्स निर्माण, दौलतगंज सब्जी मण्डी की रिक्त भूमि पर काम्पलेक्स निर्माण, गोवर्धन सागर विकास कार्य, विभिन्न वार्डो में संजीवनी क्लिनिक निर्माण, नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम परियोजना अंतर्गत सभी झोन अंतर्गत फुटपाथ निर्माण, इंजीनियरिंग कालेज तिराहे से पाईप फेक्ट्री चौराहे के दोनो साईड तक साईकिल टेªक निर्माण कार्य एवं विभिन्न स्थानों पर साईकिल स्टेंट निर्माण, शहर के विभिन्न स्थानों पर ग्रीन वर्टीकल वॉल, फाउंटेन स्थापित करना सम्मिलित हैं।निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने कहा कि यह समस्त कार्य नगर विकास और जनसुविधा की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है। इन्हें शीघ्र पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें