जन सहास 20 वर्षों से कर रही है जनता की सेवा

रुनीजा। आज के समय कई समूह व संस्था शासन द्वरा पंजिकृत है । शासकीय अनुदान प्राप्त भी करती है ।पर समाज सेवा व जरूरत लोगो की मदद में कोई रुचि नही लेती हैं। उन्हें तो शासकीय सुविधा मिलने से मतलब रहता है । लेकिन यह जनता की कितनी सेवा करते हैं या एक यक्ष प्रश्न है। इन सब के बीच में एक ऐसी भी संस्था है जो विगत 20 वर्षों से समाज के आखिरी व्यक्ति से लगाकर हर जरूरतमंदों और विशेष कर दिव्यांग भाई बहनों की सेवा करती है। यह सेवा भावी संस्था है, जन सहास संस्था ।इस संस्था की सक्रिय सदस्य वीनीता वर्मा ने बताया कि हमारी जन सहास संस्था विगत 20 वर्षों से 13 राज्यों के 98 जिलों में 14000 ग्रामों व शहरों में समाज के जरूरत मंद, गरीब लोगों की मदद कर उन्हे शासन द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं को उपलब्ध कराती है। अभी वर्तमान में ही बड़नगर तहसील के ग्राम सुवासा , निम्बोदा , पलसोड़ा, इंगोरिया, सुन्दराबाद, सिंगावदा ,बालोदा लक्खा , मसवाड़िया , आदि गांव के दिव्यांग भाई बहनों को उज्जैन पुनर्वास केंद्र पर ले जाकर सभी की जांच करवा कर दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाकर प्रदान किये। हमारी संस्था समाज के बहिष्कृत लोगो के लिए भी कार्य करती है।

Author: Dainik Awantika