इंदौर। संभाग में निकल रही जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने आए केंद्रीय मंत्री और भारतीय सेना के पूर्व जनरल वीके सिंह ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है। अनंतनाग में हुए आतंकी हमले पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में सिंह ने कहा कि ये सोचना चाहिए जब तक पाकिस्तान को अलग-थलग नहीं करेंगे तक तक बात नहीं बनेगी।
फिल्म वाले आते रहेंगे, क्रिकेट खेलने आते रहेंगे, सोचेंगे कि सबकुछ ठीक है। सब चंगा है। कोई दिक्कत नहीं है। अगर पाकिस्तान पर दबाव डालना है तो उसको अलग-थलग करना पड़ेगा। उनको पता चलना चाहिए कि आप नॉर्मल चीजों के अंदर हमसे रिश्ता तब तक नहीं रख सकते जब तक कि आप खुद नॉर्मल नहीं हो जाते।