कलेक्टर महाकाल के मेघदू वन  व नए अन्नक्षेत्र को देखने पहुंचे

– निर्माण का निरीक्षण कर कहा समय पर बना दे, शीघ्र चालू करेंगे
दैनिक अवंतिका उज्जैन।  
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम महाकाल मंदिर के मेघदूत वन पार्किंग स्थल और अन्नक्षेत्र का गुरुवार को निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने संबंधित अफसरों से कहा कि दोनों काम समय पर कर ले। शीघ्र इन्हें चालू करेंगे।हरिफाटक ब्रिज के समीप मेघदूत वन पार्किंग स्थल और इसके आगे ही अन्नक्षेत्र का निर्माण किया जा रहा है। 
कलेक्टर ने कहा वाहनों के प्रवेश, निर्गम का ट्रेफिक प्लान हो। वाकणकर ब्रिज तरफ ड्रॉप गेट व मार्ग से अतिक्रमण हटाएं। 
466 चौपहिया, 230 दो पहिया 
वाहन और 12 बस आ सकेंगी 
पार्किंग 2.2 हेक्टेयर क्षेत्र में स्मार्ट सिटी बना रही है। यात्रियों के लिये वॉशरूम रहेगा। लगभग 466 चार पहिया, 230 दोपहिया, 12 बस और 20 ई-रिक्शा पार्क होंगे। 
3 मंजिला अन्नक्षेत्र, मशीनें, अन्नपूर्णा 
की मूर्ति व लाइव दर्शन स्क्रीन होगी  
कलेक्टर ने अन्नक्षेत्र में भोजनशाला, स्टोर, वीआईपी भोजन कक्ष देखा। शीघ्र रोटी मेकर, कटिंग और वॉशिंग मशीन यहां लगेंगी। भवन 3 मंजिला होगा। मां अन्नपूर्णा की मूर्ति  व महाकाल के लाइव दर्शन हेतु 3-4 एलईडी स्क्रीन लगाएंगे।
–