श्री गुरु ग्रन्थ साहिब के स्वरूप वृद्ध होने पर किये गए जमा
महिदपुर। श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा महिदपुर सिटी के द्वारा गुरुद्वारा महिदपुर से श्री गुरुग्रन्थ साहेब जी के स्वरूप वृद्ध होने पर ससम्मान पूरे विधि विधान के साथ उन्हें इमली साहिब गुरुद्वारा इंदौर में जमा करवाया गया एवं वहां से नए श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के स्वरूप लाये गए श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के स्वरूप के महिदपुर आगमन पर समाज जनों के द्वारा महिदपुर में चल समारोह के रूप में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के स्वरूपों को गुरुद्वारा महिदपुर सिटी पर ले जाया गया जहां पूरे विधि विधान के साथ गुरुद्वारा महिदपुर सिटी पर उन्हें विराजित किया गया इस दौरान बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित रहे।