धामनोद के नागरिक को गणपित घाट पर बाघ दिखा
बस में कई यात्रियों ने देखा,कंडक्टर ने बस आगे बढवा दी
इंदौर। इंदौर क्षेत्र में बराबर बाघ की उपसि्थति सामने आ रही है।कुछ दिनों पूर्व खरगोन के भाजपा नेताओं ने इंदौर से वापसी के दौरान रात में बाघ देखा था।गुरूवार को एक बार फिर से बाघ ने सामने आकर अपनी उपसि्थति से सबकों चौंका दिया है।अपरांह्न के समय बस में धामनोद के प्रशांत सेन के साथ कई यात्रियों ने बाघ को घाट पर बैठे देखा है।
गुरूवार को धामनोद से दोपहर उपरांत सिदि्ध विनायक बस चली थी । इसमें 20 से अधिक यात्री बैठे हुए थे।बस अपने निर्धारित मार्ग से होते हुए अपरांह्न 4:50 बजे के लगभग गणपति घाट के गणेश मंदिर से थोडा आग बडी थी की घाट के पास ही पहाडी की उंचाई पर बाघ टाईगर बैठा हुआ सभी ने देखा।बस और पहाडी पर बैठे बाघ के बीच एक नाले नुमा खाई ही थी।बस में बैठे श्री सेन ने इसे अपने मोबाईल में विडियो बना लिया। इस बीच बाघ को ठीक से देखने के लिए कुछ यात्रियों ने बस को रोकने के लिए कहा तो कंडक्टर ने बस को बढाने के लिए ड्रायवर को निर्देशित कर दिया।सेन के साथ ही बस में बैठे कुछ और यात्रियों ने भी स्वच्छंद बाघ के विडियो बनाए लिए ।ये विडियो देर शाम से जमकर धामनोद में वायरल हुए साथ ही इसमें नागरिकों से इंदौर आते – जाते समय अतिरिक्त सावधानी रखने और बाईक से इंदौर जाने आने की यात्रा को रद्द रखने का निवेदन भी किया गया है।