1 हजार करोड़ के पोंजी स्कैम में आया गोविंदा का नाम
मुंबई। ओडिशा क्राइम ब्रांच की ईओडब्ल्यू जल्द ही बॉलीवुड एक्टर गोविंदा से पूछताछ करने वाली है। वजह है कि 1 हजार करोड़ रुपए के क्रिप्टो-पोंजी स्कैम में गोविंदा का नाम सामने आया है। एक्टर, इस घोटाले से जुड़ी सोलर टेक्नो एलायंस कंपनी से जुड़े हुए थे। वे इस कंपनी के एक कार्यक्रम में भी मौजूद थे। इस मामले पर ईओडब्ल्यू की ओर से 13 सितंबर को जानकारी दी गई। रळअ पर आरोप है कि कंपनी ने कई देशों में क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट की आड़ में घोटाला किया है। ईओडब्ल्यू इंस्पेक्टर जनरल जे एन पंकज ने बताया, हम जल्द ही गोविंदा से पूछताछ करने के लिए एक टीम मुंबई भेजेंगे। इस पूछताछ में हम उनसे कंपनी से जुड़े कई सवाल करेंगे। साथ ही पूछेंगे कि उनसे एसटीए के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए किसने संपर्क किया था।