चेन स्नेचिंग के बाद लोहे का पुल नशा करने पहुंचे थे बदमाशहिरासत में आने पर खुला तीन वारदातों का राज

उज्जैन ।  13 सितंबर को चेन स्नेचिंग के बाद बदमाश नशा करने लोहे का पुल पहुंचे थे। फुटेज मिलने पर पुलिस दोनों की तलाश में लग गई थी। गुरूवार रात दोनों को हिरासत में लिया गया। जिनसे 18 दिनों में हुई तीन चेन स्नेचिंग का राज खुल गया। बदमाशों से 1.20 लाख कीमत की तीनों चेन बरामद कर ली गई है।
शहर में बाइक पर सवार होकर 2 बदमाश 18 दिनों से चेन स्नेचिंग की वारदात कर रहे थे। बदमाशों ने पहली वारदात 26 अगस्त को मॉनिंग वॉक से लौट रही चंद्रिका अग्रवाल 78 वर्ष के साथ मक्सीरोड बिजली कार्यालय के पास की थी। माधवनगर पुलिस बदमाशों की तलाश में लगी थी कि दूसरी वारदात बदमाशों ने नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के बिरला अस्पताल चौराहा पर 8 सितंबर की रात सब्जी खरीदकर पति के साथ लौट रही अलका जैन निवासी ऋषिनगर के साथ होना सामने आ गई। 2 वारदातों के बाद पुलिस बदमाशों को पकड़ पाती उससे पहले बदमाशों ने 13 सितंबर की शाम भाटगली में संभागीय पेंशनर कार्यालय की सहायक सयुक्त संचालक लक्ष्मी परमार के गले से बदमाशों ने चेन स्नेचिंग को अंजाम दे दिया। इस बार बदमाशों की धरपकड़ के लिये सायबर सेल और क्राइम की टीम भी मैदान में आ गई। बदमाशों के चामुंडा माता चौराहा पर लक्ष्मी परमार का पीछा करते हुए फुटेज मिले। पुलिस ने बदमाशों के भागने वाले मार्ग के फुटेज खंगाले। जिसमें सामने आया कि खंदार मोहल्ला तक गये है। पुलिस पीछे लग चुकी थी, कि जानकारी सामने आई कि दोनों बदमाश नशे के आदी है और लोहे का पुल पर नशा करने आये थे। पुलिस को बदमाशों का सुराग मिल गया। बदमाश अमन उर्फ अमान उर्फ ढाई पिता आयुब 22 वर्ष निवासी ढांचा भवन और नाजिर पिता नासिर खान 18 वर्ष निवासी हीरामिल की चाल थे। गुरूवार रात पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों ने तीनों वारदात करना कबूल कर लिया।