बदमाशों ने तोड़े ग्राम पंचायत भवन के ताले

उज्जैन ।  इंगोरिया थाना क्षेत्र के रणवा में बीती रात बदमाशों ने ग्राम पंचायत भवन के ताले तोड़कर वहां रखे दो क प्यूटर सिस्टम चोरी कर लिये। शुक्रवार सुबह पंचायत भवन के ताले टूटे और चोरी होने की जानकारी लगने पर पंचायत सचिव शिवप्रसाद पिता रणछोड़लाल मंडलोई ने मामले की शिकायत थाने पहुंचकर दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। बदमाशों ने दूसरी चोरी की वारदात देवासरोड नरवर थाना क्षेत्र के नवगांव में की। यहां बस स्टेंड पर मोबाइल फोन सुधारने की दुकान का चद्दर उखाड़कर बदमाशों ने पांच मोबाइल, हेडफोन और गल्ले में रखी चिल्लर चोरी कर ली। पुलिस ने दुकान संचालक शुभम प्रजापत की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।

Author: Dainik Awantika