दिवाली तोहफा : केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 5, डीजल पर 10 रुपए घटाए

ब्रह्मास्त्र नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार कई दिन की बढ़ोतरी से त्रस्त जनता को केंद्र सरकार ने बुधवार को अचानक दिवाली गिफ्ट दे दिया। दिवाली से एक दिन पहले सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपए और डीजल पर 10 रुपए एक्साइज ड्यूटी कम करने का ऐलान किया। केंद्र की ओर से कीमतों में कमी के बाद नई कीमतें आज से लागू हो गई हैं। हालांकि, राज्यों की वैट कटौती अभी नजर नहीं आ रही है। यह कब से लागू होगी स्पष्ट नहीं है। केंद्र ने राज्यों से भी वैट कम करने की अपील की। इसके बाद असम ने सबसे पहले वैट में कटौती की।

Author: Dainik Awantika