7 साल की सौम्या ने दिया गणेशजी को आकारमहापौर ने भी अपने हाथों से बनाए मिट्टी के गणेश
उज्जैन । नगर के प्रथम नागरिक महापौर मुकेश टटवाल ने भी अपने हाथों से मिट्टी के श्री गणेश बनाए। वहीं दूसरी ओर 7 साल की सौम्या ने गणेश जी को आकार दिया तो 75 वर्षीय सुशीला देवी ने भी गणेश जी की मूर्ति का निर्माण कर अपने जीवन के अमृत महोत्सव को साकार किया। शहर में अनेक शैक्षणिक एवं सामाजिक संस्थाओं ने मिट्टी से श्री गणेशजी की मूर्ति बनाने के आंदोलन का, पर्यावरण को बचाने का, धर्म की रक्षा का, धार्मिक मान्यता के आधार पर उत्सव मनाने का शंखनाद कर दिया है।
लोकमान्य तिलक गणेश उत्सव महाआयोजन समिति के संयोजक और इस पूरी मुहिम के आयोजक अनिल जैन कालूहेड़ा के नेतृत्व में सामाजिक सरोकार के इस अभियान में पूरा शहर सम्मिलित हो गया है। लोकमान्य तिलक गणेश उत्सव महाअयोजन समिति के सहसंयोजक जगदीश पांचाल ने बताया कि 15 सितंबर को कार्यशाला का शुभारंभ सालिगराम तोमर विद्यालय दोलतगंज में हुआ। इस अवसर पर महापौर मुकेश टटवाल ने कार्यशाला में अपने हाथो से गणेश जी की मूर्ति का निर्माण करते हुए कहा कि यह कार्यशाला का आयोजन कर संस्था ने न केवल प्रतिमा के निर्माण का ही कार्य नहीं किया है वरन पर्यावरण के क्षेत्र में पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए, अपने धर्म और धार्मिक मान्यताओं को पुष्ठित करने के लिए भी जो आवश्यक है वह किया है।