भारतरत्न डॉ. मोक्षगुण्डम विश्वेश्वरैया के जन्मदिवस पर मनाया अभियंता दिवस
उज्जैन । एल्यूमनी एसोसिएशन उज्जैन इंजीनियरिंग कॉलेज के तत्वावधान में 15 सितंबर को आधुनिक भारत के विश्वकर्मा भारतरत्न डॉ. मोक्षगुण्डम विश्वेश्वरैया के जन्मदिवस पर अभियंता दिवस उज्जैन इंजीनियरिंग कॉलेज में सुबह 10.30 बजे प्राचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज एवं समस्त स्टाफ तथा इंजीनियरिंग कॉलेज के एल्यूमनी एसोसिऐशन के पदाधिकारियों की उपस्थिति में मनाया गया। इस अवसर भारतीय अभियंता, वैज्ञानिक एवं आधुनिक भारत के विश्वकर्मा की जयंती पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर एल्यूमनी एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा छात्र-छात्राओं के समक्ष भारत रत्न डॉ. विश्वेश्वरैया की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उन्हें अच्छे अभियंता बनने की शुभकामनाएँ प्रेषित की। प्रो. अप्रत्युलचन्द्र शुक्ल द्वारा उज्जैन इंजीनियरिंग कॉलेज के इसरो के चन्द्रयान-3 व आदित्य -1 अभियान में योगदान देने वाले पूर्व छात्रों की एक डाक्यूमेंट्री क्लीप प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर प्राचार्य जे.के. श्रीवास्तव, कॉलेज के प्रोफेसर डी.के.सकरावदिया, अप्रत्युलचन्द्र शुक्ल, श्री पलसानिया, श्री द्विवेदी, श्री पंजाबी इत्यादि प्रोफेसरों के साथ एल्यूमनी ऐसासिएशन के अध्यक्ष कोमल भूतड़ा, कार्यकारिणी सदस्य बी.सी. त्रिवेदी इत्यादि पूर्व छात्रों ने पुष्पांजलि अर्पित की। अल्ट्राटेक सीमेंट के अधिकारी प्रशांत द्विवेदी ने इस अवसर पर अल्ट्राटेक सीमेंट के उपयोगी सामग्री के संबंध में विस्तार से बताया और सभी को आश्वस्त किया कि महाविद्यालय के छात्रों को प्लेसमेंट तथा ट्रेनिंग हेतु सहयोग करेंगे।