कहानी मेला में 220 बच्चों ने सुनाई कहानियां
उज्जैन । ओमकार सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्थान द्वारा हिंदी दिवस पर कहानी सुनाओ प्रतियोगिता कहानी मेला का आयोजन किया गया। जिसके पहले राउंड में आनलाइन 220 बच्चों ने प्रतिभागिता की। जिसमें से विभिन्न आयु वर्ग में 65 बच्चों को कालीदास संस्कृत अकादमी के अभिरंग नाट्य गृह में अंतिम राउंड में कहानी सुनाने के लिए आमंत्रित किया गया। संस्कृति साहित्य व समाज सेवा में नवाचार करने वाली ओमकार सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार सुनील जैन, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. पुष्पा चौरसिया, बाल कथाकार वर्षा जोशी व समाज सेविका एवं पैरालीगल वोलियेंटर प्रीति गोयल ने उपस्थित हो कर विजेताओ को पुरस्कार प्रदान किये। वर्ग अ 4 से 6 वर्ष में प्रथम धैर्य पवार, इंसिया मर्चेंट द्वितीय, योग्य यादव तृतीय रहे। वर्ग ब में 7 से 10 वर्ष में प्रथम आरोही सेठी, अवनी अग्रवाल द्वितीय, तृतीय तन्मय पटेल रहे। वर्ग स 11 से 15 वर्ष में प्रथम रुकैया कनवास वाला, द्वितीय मृत्युंजय बाजपेई, तृतीय स्थान पर मायरा चौधरी विजेता रहे। स्वागत उद्बोधन संस्था अध्यक्ष डॉ प्रीती गुप्ता ने दिया। संस्था परिचय संस्था कोषाध्यक्ष मीना खत्री ने दिया। कहानी मेला की परिकल्पना एवं उद्द्येश्य के बारे में संस्था सचिव भूषण जैन ने जानकारी दी।