जावरा : हिंदी में हस्ताक्षर करने वालों का भाविप ने किया हिंदी दिवस पर सम्मान
जावरा । हिंदी संस्कार वालों की भाषा है हिंदी भाषा में मिठास व अपनापन है ।हिंदी ही एकमात्र भाषा है। जिसमें हम सभी रसों का आनंद लेते हैं ।हिंदी ने विश्व में अपना स्थान बना लिया ।इसी तरह निरंतर यह भाषा राजभाषा के साथ जन भाषा के रूप में जानी जाती है।
उक्त बात भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित हिंदी दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि पद से सरस्वती शिशु मंदिर व्यवस्थापक तन्मय सोनी( एडवोकेट) ने कही आपने कहा कि हमारे बीच विदेशी मेहमान भी आते हैं तो वह नमस्ते कर शब्द का उपयोग करने लगे। यह हमारे लिए गौरव की बात है। स्वागत भाषण भारत विकास परिषद अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने दिया।
इसके पूर्व अन्न क्षेत्र के हाल में सम्मान सम्मान समारोह में अतिथि एडवोकेट सोनी भारत विकास परिषद अध्यक्ष मनोज अग्रवाल सचिव निलेश मेहता कोषाध्यक्ष पप्पू सिंह राठौर ,प्रकल्प प्रभारी राजेंद्र त्रिवेदी, महिला शाखा प्रभारी शीतल मेहता ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं सरस्वती वंदना के साथ प्रारंभ किया। अतिथियों का स्वागत संस्था पदाधिकारीयो, आईपी त्रिवेदी, साधना सांखला, शीतल चोरडिया ,नितेश धनोतिया ,सौरभ गुप्ता ,प्रदीप श्रीवास्तव ,धर्मेंद्र गोठडीवाल, राजा चंचलानी ,यश जैन ,सतीश सेठिया, वैभव राका , वीरेंद्र सिसोदिया ,नरेंद्र मादंलिया ,विनोद चौरसिया, आदि ने किया।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद द्वारा जो अपने हस्ताक्षर हिंदी में करते हैं एवं ज्यादा से ज्यादा हिंदी का उपयोग करते हैं उनको अतिथि द्वारा एवं संस्था पदाधिकारी द्वारा सम्मान पत्र गले में दुपट्टा डालकर अभिनंदन किया गया।कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र भारद्वाज ने किया तथा आभार पप्पू सिंह राठौड ने माना।