पिपलियामंडी शासकीय महाविद्यालय में हिंदी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया
पिपलियामंडी । पंडित अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय पिपलिया मंडी में हिंदी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य डॉक्टर आर.के .श्रीवास्तव एवं मुख्य वक्ता के रूप में हिंदी विभाग की डॉ. चंद्रकला चौहान उपस्थित रहे। अपने वक्तव्य में डॉ. चंद्रकला चौहान ने बताया की हिंदी भाषा संस्कारों और संस्कृति में बसी हुई है जिसके लिए हमें ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं होती है। मुख्य अतिथि डॉ.आर.के .श्रीवास्तव ने बताया की हिंदी हमारी मातृभाषा है उसके साथ साथ अन्य भाषाओं का भी हमें सम्मान करना चाहिए। कार्यक्रम में प्रो डीसी बोरीवल, प्रो आर.एस कटरा ,प्रो. निशा जटिया, प्रो.ममता चौहान , डॉ कन्हैया लाल लोहार ,सचिन कारपेंटर ,डी . एल .बामनिया उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन प्रो. दयानंद पाटीदार ने किया एवं कार्यक्रम में आभार गोविंद तंवर ने माना।