मल्हारगढ़ कनघट्टी के ग्राम सूपड़ा में वायरल बुखार,सर्दी, जुकाम का प्रकोप
मल्हारगढ़ । प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र कनघट्टी के सूपड़ा गांव में विगत तीन चार दिनों से ज्यादातर लोग बुखार से पीड़ित है, जिनमे बच्चे भी है। शुक्रवार को इसकी सूचना मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कन्हैयालाल पाटीदार ने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा को दी शर्मा ने तत्काल अनुविभागीय अधिकारी से चर्चा कर सूपड़ा में स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजने का अनुरोध किया इस पर से स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची व घर घर जाकर स्वास्थ परीक्षण कर आवश्यक गोली दवाइयां दी।लक्ष्मीचन्द पाटीदार,दुर्गा,शंकर सिंह, गंगाबाई,मोहनलाल, सुमन,सुनीता,अनुसूइया वर्षा वर्दीचन्द, सहित कई बुखार पीड़ितों का स्वास्थ परीक्षण कर सावधानी रखने की बात कही।