मण्डलेश्वर : डॉक्टर वर्मा का एम.डी. डर्मेटालॉजी चर्म रोग विशेषज्ञ के लिए हुआ चयन
मण्डलेश्वर । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मण्डलेश्वर में पदस्थ मेडिकल आॅफिसर डॉक्टर प्रमोद वर्मा का चयन नीट पीजी के माध्यम से श्री अरविंदो मेडिकल कॉलेज इन्दोर में उच्च अध्ययन के लिए हुआ। डॉक्टर वर्मा ने नगर मण्डलेश्वर के स्वास्थ्य केंद्र पर 18 महीने अपनी स्वास्थ्य सेवाएं दी डॉक्टर वर्मा ने इसका पुर्ण श्रेय अपने पिता श्री रंजन वर्मा व माता श्रीमती रंजना वर्मा शिक्षिका है उनको एवं साथ मे कार्यरत सम्पूर्ण स्वास्थ्य स्टॉप को दिया डॉक्टर राकेश पाटीदार, डॉक्टर स्वप्निल श्रीवास्तव , डॉक्टर किरण वर्मा, डॉक्टर मोनिका वर्मा, डॉक्टर सुजीत यादव , डॉक्टर अंशधा शर्मा, डॉक्टर राखी पाटीदार, शरद पवार, अरुण पाटीदार , अनिल निर्भया, जुलिका पांडये, रविन्द्र कान्ये सहित सभी स्टॉप ने उनको बड़े हर्षोल्लास के साथ विदाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।