रतलाम : वे.रे. मजदूर संघ की रनिंग ब्रांच द्वारा सम्मान समारोह एवं संगठनात्मक बैठक आयोजित
रतलाम । वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ की रनिंग ब्रांच द्वारा वेरे मजदूर संघ के नव नियुक्त मण्डल अध्यक्ष श्री प्रताप गिरी का स्वागत एवं मण्डल मन्त्री श्री अभिलाष नागर का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ के सभाकक्ष में आयोजित उक्त कार्यक्रम में मण्डल मंत्री श्री नागर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सुरक्षित रेल संचालन मे रनिंग स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका होती है इसलिए संगठन रनिंग स्टॉफ की समस्याओं को प्राथमिकता से उठाता है एवं प्रशासन को भी समस्याओं को तुरंत निराकरण का प्रयास करना चाहिए किन्तु वर्तमान में रतलाम मण्डल मे रनिंग स्टॉफ की समस्याओं की अनदेखी की जा रही है इसलिए रनिंग स्टॉफ के लिए मजदूर संघ आंदोलन के लिए मजबूर है । समारोह के उपरांत रनिंग स्टाफ की मौजूदगी में एक भव्य रैली स्टेशन एवं लॉबी परिसर तक निकाली गई।
मंडल प्रवक्ता गौरव दुबे ने बताया कि रनिंग स्टाफ के विभिन्न मुद्दों पर एनएफआईआर एवं मजदूर संघ के प्रयास जारी है बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा की गई जिनमें से प्रमुख रूप से 1) मुख्य लोको इंस्पेक्टर के स्टेपिंग अप की मांग को महामंत्री द्वारा जेसीएम मीटिंग में लगातार उठाया जा रहा है एवं जल्द ही इसका लाभ मिलेगा। 2) रनिंग स्टाफ के वर्किंग अवर्स को 11 घंटे से मिनिमाइज करने हेतु प्रयास जारी है। 3) सहायक लोको पायलट का इनिशियल ग्रेड पे 1900/- से बढ़ाने एवं लोको पायलट की बेसिक 4600/- करने की मांग की गई है।
4) स्थानीय स्तर पर लोको पायलट पैसेंजर एवं सहायक लोको पायलट 2400 ग्रेड पे की प्रशासन के सहयोग से रिक्तियां भरी जा रही है एवं उन्हें पदोन्नत किया जा रहा है। इसके पश्चात पूर्व सहायक मंडल मंत्री स्व.मनीष गोठवाल का स्मरण करते हुए 2 मिनट का मोन रखा गया।
समारोह का संचालन शाखा सचिव श्री दीपक गुप्ता ने किया। आभार श्री धीरज प्रजापति ने माना। समारोह में मंडल मंत्री श्री अभिलाष नागर, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री रफीक मंसूरी, शाखा अध्यक्ष श्री हिमांशु पेटारे, शाखा सचिव श्री दीपक गुप्ता, वाजिद खान, महेन्द्र सिंह राठौड़, योगेश पाल,अरविंद शर्मा,मनीष श्रीवास्तव, डीके पाण्डे,आलोक बंसल, धीरज प्रजापति,अमित मिश्रा, प्रकाश परमार जी.के. वर्मा, हितेश शाह, छोटूलाल लक्षकार, कृष्णकांत वर्मा, रोहित पाल,कपिल पाल,एंथोनी फर्नांडिस, राजेन्द्र पांचाल,अश्विन अलेक्जेंडर, साजिद खान,मनोज देराश्री, मनोज काले, राजेश पंडित, मेघराज मीणा, कमलेश मीणा,ज्ञान सिंह मीणा,मयंक वर्मा, चेतन पी मीणा, कुलदीप सोनी, पुखराज मीणा, अजय शर्मा,अजय एंथोनी, मोहनलाल प्रजापत, धर्मेश रोज, प्रतीक रोगहे,सन्नी कुनहेरा एवं सैकड़ो की संख्या में रनिंग कर्मचारी उपस्थित रहे।