नीमच : किसानो की सरकार को चिंता नहीं है-गुर्जर
नीमच । उक्त आरोप लगाते हुए किसान नेता और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य उमरावसिंह ने एक बयान जारी कर बताया कि केवल नीमच मंडी की बात करें तो हजारों किसान रोजाना अपनी उपज लेकर यहां विक्रय करने आते हैं। लेकिन बीते कई दिनों से किसान उपज न बिकने के कारण अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए आर्थिक व्यवस्था तक नहीं जुटा पा रहे हैं। दलहन तिलहन का व्यापार करने वालों पर अतिरिक्त कर लादकर मप्र की भाजपा सरकार ने व्यापारियों को संकट में ला दिया है। मजबूर व्यापारी अब अपनी वाजिब मांगों को लेकर सरकार से गुहार लगा रहे हैं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे में व्यापारियों को अपना कारोबार बंद करना पड़ा है। इन हालातों के चलते न केवल किसान और व्यापारी, बल्कि हम्माल, माल लदान वाहन चलाने वाले, तुलावटी सहित श्रमिक वर्ग आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।