दाहोद-आनंद मेमू स्पेशल ट्रेन में आगजनी की घटना
रतलाम । रतलाम रेल मंडल के जेकोट स्टेशन पर शुक्रवार सुबह दाहोद आनंद मेमू स्पेशल ट्रेन में आगजनी की घटना हुई। इससे ट्रेन में सवार और स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। अग्निशमन दस्ते ने आग पर काबू पाया। रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि दाहोद आनंद मेमू स्पेशल ट्रेन क्रमांक 09350 का जैकोट आगमन के पश्चात लगभग 11.45 बजे गार्ड ने कंपार्टमेंट के नीचे स्मोक देखा। देखते ही प्रभावित कोच के समस्त यात्रियों को उतार कर अगले कोच में शिफ्ट कर दिया गया तथा कंट्रोल को सूचित किया।लगभग 12.30 बजे फायर ब्रिगेड की टीम पहुँची तथा 12.45 बजे तक आग को बुझा दिया गया।