महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी द्वारा हिंदी दिवस पर सरदार पटेल महाविद्यालय में कवि सम्मेलन

मुंबई ।  महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी, मुंबई एवं सरदार पटेल महाविद्यालय, चंद्रपुर के हिंदी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में हिंदी दिवस समारोह एवं कवि सम्मेलन गुरुवार, 14 सितम्बर, 2023 को उल्लासपूर्वक सम्पन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता गोंडवाना विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एवं सर्वोदय
शिक्षण मंडल संस्था के सह सचिव डॉ. कीर्तिवर्धन दीक्षित ने की। महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी के अशासकीय सदस्य प्राचार्य डॉ. विजेंद्र बत्रा को प्रमुख अतिथि के रूप में एवं डॉ.प्रमोद शुक्ला और डॉ. मनीष बाजपेयी को काव्य पाठ के लिए आमंत्रित किया गया ।
समारोह की प्रस्तावना करते हुए सरदार पटेल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रमोद काटकर ने प्रति वर्ष आयोजित किये जाने वाले हिंदी दिवस समारोह की विस्तृत जानकारी दी। समारोह के अध्यक्ष डॉ. कीतिवर्धन दीक्षित द्वारा सत्कार किये जाने के उपरांत प्रमुख अतिथि डॉ. विजेंद्र बत्रा ने राज्य भाषा, राज भाषा और राष्ट्र भाषा के मूलभूत अंतर पर जानकारी दी। उन्होंने राज भाषा हिंदी को राष्ट्र भाषा बनाने का संकल्प लेकर कार्य करने का आग्रह किया। उन्होंने हिंदी में अंग्रेज़ी भाषा के शब्दों के प्रयोग एवं हिंदी को तुलनात्मक रूप से हीन दर्शाने के प्रयासों की निंदा की और हिंदी का अधिकाधिक प्रयोग स्वाभिमान के साथ करने का आव्हान किया। इस अवसर पर हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए प्रयासरत हिंदी सेवियों को प्रति वर्ष दिया जाने वाला स्वर्गीय सुशीलादेवी दीक्षित हिंदी सेवी पुरस्कार इस बार एफ ई एस गर्ल्स कॉलेज की हिंदी विभाग प्रमुख डॉ. कल्पना सतीश कावडे को देकर उनका अभिनंदन किया गया| गोंडवाना विश्वविद्यालय के नवनियुक्त अधिष्ठाता डॉ. संजय निंबालकर एवं डॉ. जयेश चक्रवर्ती के अलावा महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी के अशासकीय सदस्य के रूप में नियुक्ति पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. शैलेंद्र कुमार शुक्ल का समारोह के अध्यक्ष डॉ. कीतिवर्धन दीक्षित द्वारा सत्कार किया गया। अध्यक्षीय भाषण देते हुए डॉ. कीतिवर्धन दीक्षित ने हिंदी भाषा के सर्व समावेशी होने एवं राष्ट्रीय एकता में इसके योगदान पर प्रकाश डाला। हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित हास्य व्यंग्य पर आधारित कवि सम्मेलन में
नागपुर से आये डॉ. मनीष बाजपेयी ने दैनिक जीवन में हास्य के पहलुओं एवं महाराष्ट्र राज्य हिंदी अकादमी के अशासकीय सदस्य डॉ. प्रमोद शुक्ला ने जीवन में आने वाले प्रसंगों में हास्य-व्यंग्य पर आधारित काव्यपाठ किया। कवि सम्मेलन का संचालन अकादमी के सदस्य डॉ. शैलेंद्र कुमार शुक्ल एवं सम्पूर्ण समारोह का संचालन हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. सुनिता बन्सोड ने किया। कार्यक्रम की सफलता में उप प्राचार्य डॉ स्वप्निल माधमशेटटीवार, प्राध्यापकों, हिंदी विभाग के अंशकालीन शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने उल्लेखनीय सहयोग दिया।