देवास : मुख्यमंत्री ने महापंचायत में की घोषणाओं से 400 रुपये कालखंड में कार्यरत अतिथि व्याख्याताओं में हर्ष
देवास । तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित पालिटेक्निक अतिथि व्याख्याताओं की महापंचायत में मुख्यमंत्री शिवराज चौहान द्वारा की गई घोषणाओं से अतिथि व्याख्याताओं में हर्ष की लहर दौड़ गई है। इस महापंचायत में सीएम ने अतिथि व्याख्याताओं को 50 हजार रुपए तक प्रतिमाह भुगतान करने की घोषणा की है।
पॉलीटेक्निक अतिथि विद्वान संघ के अध्यक्ष ऋषभ पस्टारिया ने बताया कि मुख्यमंत्री चौहान ने अपर मुख्य सचिव व आयुक्त के साथ अन्य विभागीय अधिकारियों अपर सचिव, विशेष कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी, तकनीकी शिक्षा संचालनालय आयुक्त, संचालक एवं कार्यक्रम प्रभारी प्रो. वीरेंद्र कुमार, अनिल कुमार राव व अन्य विभागीय अधिकारियों के समक्ष घोषणा की हैं। इसमें सबसे महत्वपूर्ण घोषणा लगातार कार्यरत अतिथि व्याख्याता अब सेवा से बाहर नहीं होंगे। 12 माह फिक्स मानदेय, इसके अलावा नियमित भर्ती में 25 प्रतिशत आरक्षण, शासकीय सेवकों की तरह समस्त अवकाश, फाल आउट को वापस लेने की घोषणा की हैं। संघ के कार्यकारी अध्यक्ष रविकांत खटीक, महासचिव देवीदीन अहिरवार, सचिव दिनेश कुमार, उपाध्यक्ष जितेंद्र साहू, बसंत बागरी, इंजीनियरिंग कॉलेज सागर से यशवंत कुर्मी, रीवा से शरद मिश्रा, उज्जैन से मनीष कुमार एवं रूपेश यादव, जबलपुर से प्रदीप यादव व देवास से गणेश प्रसाद मस्करे, नवीन पाटीदार, महेंद्र पाटीदार, रज्जु जामबेकर, शिखा पाठक अतिथि व्याख्याताओं ने स्वागत कर मुख्यमंत्री व तकनीकी शिक्षा मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को धन्यवाद ज्ञापित किया। कुछ विभागीय अधिकारियों द्वारा भ्रम फैलाकर अतिथि व्याख्याताओं का मनोबल कम करने का प्रयास लगातार किया जा रहा है, किन्तु मुख्यमंत्री द्वारा विश्वास दिलाया कि कार्यरत समस्त अतिथि व्याख्याताओं को लाभ मिलेगा। जिससे पारिवारिक आर्थिक परेशानियों में सबल मिले।