शुजालपुर : युवा उत्सव का उद्देश्य कला एवं सस्कृति को बढ़ावा देना दो दिवसीय युवा उत्सव का शुभारंभ
शुजालपुर । जवाहरलाल नेहरू स्मृति शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शुजालपुर में बुधवार को दो दिवसीय महाविद्यालय स्तरीय युवा उत्सव का शुभारंभ जनभागीदारी समिति अध्यक्ष आलोक खन्ना के मुख्य आतिथ्य, डॉ. बी के त्यागी की अध्यक्षता में हुआ। युवा उत्सव कार्यक्रम प्रभारी डॉ. प्रवीण धारीवाल ने कार्यक्रम की रूपरेखा के बारें में बताया। मुख्य अतिथि आलोक खन्ना ने कहा की युवा उत्सव का उद्देश्य कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देना है। इससे छात्र-छात्राओं में अध्ययन के अतिरिक्त सांस्कृतिक एवं विविध कलाओं तथा साहित्य की क्षमताओं का विकास होता है, साथ ही विद्यार्थियों को युवा उत्सव कार्यक्रम के माध्यम से अपने हुनर को दिखाने का अवसर भी मिलता है। युवा उत्सव युवाओं में एक नई सोच विकसित करने का भी कार्य करता है।
प्रत्येक छात्र को अपने विद्यार्थी जीवन में किसी न किसी गतिविधियों में जरूर भाग लेना चाहिए। पहले दिन आयोजित हुई विभिन्न गतिविधियों में छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दिव्या गहलोत्रा तथा आभार प्रो. कुसुम जाजू ने माना।