देवास : सॉफ्टबॉल खिलाड़ी रागिनी चौहान को आज मिलेगा विक्रम अवार्ड
देवास । प्रगति एथलेटिक्स क्ल व जिला सॉफ्टबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज राजानी ने बताया कि प्रगति क्लब की होनहार खिलाड़ी रागिनी चौहान विगत 27 वर्षों से सॉफ्टबॉल खेल का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। रागिनी चौहान को मध्य प्रदेश शासन के शिकार खेल अलंकरण समारोह में आज 16 सितंबर को विक्रम अवार्ड प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर प्रगति एथलेटिक्स क्लब के समस्त सदस्यों के साथ खिलाड़ियों में खुशी की लहर है।