भाटपचलाना : जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 5 भैया-बहिनों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

भाटपचलाना ।  माँ भगवती ग्राम भारती शिक्षा समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर खरसौदकलां में जिला स्तरीय एकल, बौद्धिक व योगासन प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। जिसमें सरस्वती विद्या मंदिर भाटपचलाना के 8 भैया-बहिनों ने भाग लिया जिसमें महक डोडिया ने 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान वहीं गौतम वरटे ने गोला फेंक व चक्का फेंक में प्रथम स्थान व प्रियांशी धाकड़ ने चक्का फेंक में प्रथम स्थान राहुल मालवीय ने 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। भैया-बहिनों को अतिथि द्वारा परितोषत किया। इस अवसर पर विद्यालय से तेजालाल जाट, विनोद जाट उपस्थित रहे। विजेता भैया बहिनो को प्राचार्य नारायण चौधरी, गोपाल सिंह पंवार ने बधाई दी।