5 हजार करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में टाइगर और नुसरत समेत 17 सेलेब्स से पूछताछ करेगी ईडी
मंबई। ईडी इन दिनों 5 हजार करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में दुबई से आॅनलाइन बैटिंग ऐप चलाने वाले सौरभ चंद्राकर और उनके बिजनेस पार्टनर रवि उप्पल के खिलाफ जांच कर रही है। अब इस मामले में टाइगर श्रॉफ, नुसरत भरुचा, सुखविंदर सिंह, नेहा कक्कड़ और सनी लियोनी समेत 17 सेलेब्स से भी पूछताछ की जा सकती है। ईडी ने अपनी जांच में पाया कि सौरभ चंद्राकर ने फरवरी में शादी की और इसमें 200 करोड़ रुपए खर्च किए गए। हवाला के जरिए यह पैसे इवेंट कंपनी और बॉलीवुड सितारों तक पहुंचाए गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इन सभी कलाकारों ने इस साल फरवरी में महादेव बुक ऐप प्रमोटर सौरभ चंद्राकर की शादी का फंक्शन अटैंड किया था। दुबई में हुई इस शादी में सौरभ ने 200 करोड़ रुपए खर्च किए थे। इस मौके पर इन सभी सेलेब्स ने परफॉर्म किया था जिसके लिए इन्हें मोटी रकम भी दी गई थी। दुबई के आलीशान होटल में यह शादी मुंबई की इवेंट कंपनी फ1 इवेंट ने आयोजित करवाई। मुंबई में इस कंपनी के दफ्तर में भी ईडी ने छापेमारी की है। पता चला कि इस कंपनी को सौरभ चंद्राकर ने अवैध तरीके से हवाला के जरिए 112 करोड़ रुपए पहुंचाए हैं, 42 करोड़ रुपए की होटल की बुकिंग हुई थी।