स्कूटी से निकली महिला की ट्रेचिंग ग्राउंड में मिली लाश -हत्या की आशंका में उन्हेल पुलिस कर रही जांच
उज्जैन। रात में उन्हेल की रहने वाली महिला स्कूटी से निकली थी, जिसका शव शनिवार सुबह ट्रेचिंग ग्राउंड के पास मिला। स्कूटी समीप झाडिय़ों में पड़ी थी। मामला हत्या का प्रतीत होने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
उन्हेल थाना एसआई पवन वास्कले ने बताया कि सुबह 7.30 बजे के लगभग बैजनाथ खेड़ी मार्ग ट्रेचिंग ग्राउंड के समीप से दूध वाले निकल रहे थे, उन्होने एक महिला की लाश पड़ी देखी। जिसकी सूचना पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंचे। महिला के सिर पर चोंट के निशान थे, कुछ दूरी पर झाडिय़ों के समीप स्कूटी पड़ी थी। महिला की पहचान करने पर सामने आया कि वह पठान मोहल्ला की रहने वाली हीना पिता शहजाद खान 28 वर्ष है। परिजनों को मौके पर बुलाया गया। पूछताछ करने पर पता चला कि कुछ देर में आने का बोलकर स्कूटी से निकल गई थी। रात 10 नहीं लौटी तो मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन मोबाइल स्वीच ऑफ आ रहा था। कुछ देर इंतजार करने के बाद उसकी तलाश शुरू की गई। रात में बारिश होने पर कुछ पता नहीं चला। सुबह तलाश के लिये निकलते उससे पहले खबर आ गई। परिजनों का कहना था कि हीना अपने माता-पिता के साथ रहती थी और लोगों की मदद करती थी। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। महिला का शव मिलने की खबर पर सीएसपी पिंटू बघेल भी घटनास्थल पहुंच गये थे, वहीं एफएसएल टीम भी जांच के लिये पहुंची थी। सीएसपी बघेल का कहना था कि मृतक महिला का डॉक्टरों की पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट मिलने पर मौत का कारण सामने आयेगा। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। महिला के घर से घटनास्थल तक लगे सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे है।