रिमांड पर चेन स्नेचिंग की वारदात करने वाले बदमाश
उज्जैन। 18 दिनों में चेन स्नेचिंग की वारदात करने वाले बदमाशों को शनिवार दोपहर नानाखेड़ा पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। जहां से पूछताछ के लिये एक दिन की रिमांड पर लिया गया है। बदमाशों ने तीन थाना क्षेत्रों में वारदात की थी। जिन्हे तीसरी वारदात करने के बाद पुलिस ने फुटेज के आधार पर गिरफ्तार करने के बाद शुक्रवार को मामले का खुलासा किया था।
13 सितंबर को कोतवाली थाना क्षेत्र की भाटगली में संभागीय पेंशनर कार्यालय की सहायक सयुक्त संचालक लक्ष्मी परमार के गले से बाइक सवार दो बदमाशों ने चेन स्नेचिंग को अंजाम दे दिया था। पुलिस ने वारदात के बाद चामुंडा माता चौराहा पर मिले फुटेज के आधार पर गुरूवार रात अमन उर्फ अमान उर्फ ढाई पिता आयुब 22 वर्ष निवासी ढांचा भवन और नाजिर पिता नासिर खान 18 वर्ष निवासी हीरामिल की चाल को गिरफ्तार किया था। दोनों ने पूछताछ में दोनों ने 26 अगस्त को मॉनिंग वॉक से लौट रही चंद्रिका अग्रवाल 78 वर्ष और के साथ मक्सीरोड बिजली कार्यालय के पास और नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के बिरला अस्पताल चौराहा पर 8 सितंबर की रात सब्जी खरीदकर पति के साथ लौट रही अलका जैन निवासी ऋषिनगर के साथ वारदात करना भी कबूल कर लिया था। पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर ढांचा भवन में रहने वाले अंकित पिता सुभाष सोनी को हिरासत में लिया था। जिसे लूट गई तीनों चेन बेची थी। सोनी के पास से 1.20 लाख कीमत की तीनों चेन बरामद करने के बाद पुलिस ने उसे भी आरोपी बनाते हुए मामले का खुलासा कर शनिवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से नानाखेड़ा पुलिस ने एक दिन की रिमांड पर लिया है। बदमाशों के पास से बाइक क्रमांक एमपी 43 एमडी 6417 जब्त की थी, जिसका उपयोग वारदात में किया गया था। बाइक रतलाम के माणक चौक से चोरी होना सामने आ रही है। जिसकी तस्दीक की जा रही है। सोमवार को नानाखेड़ा पुलिस रिमांड खत्म होने पर न्यायालय में पेश करेगी। जहां से माधवनगर और कोतवाली पुलिस बदमाशों को प्रोटेक्शन रिमांड पर लेगी।