18 माह फरार था हत्या का प्रयास करने वाला बदमाश

उज्जैन। 27 मई 2022 को महिदपुर के सत्यानारायण मंदिर के पास सब्जी मंडी के पीछे पार्टी में सिगरेट देने से मना करने पर इरशाद उर्फ भैय्या और अन्नू उर्फ अलिस को चाकू मारकर असलम मच्छर ने हत्या का प्रयास किया था। महिदपुर पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 307, 323, 294, 506 का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू की थी। 18 माह बाद पुलिस को आरोपी के जुराली कालोनी भीमपुरा रोड पर आने की जानकारी मिली। टीआई राजवीसिंह गुर्जर ने एसआई सुरेन्द्रसिंह, एएसआई  शांतिलाल भंडारी प्रधान आरक्षक धर्मेन्द्र प्रतापसिंह भारतसिंह और आरक्षक राघवसिंह गुर्जर की टीम को रवाना किया। टीम ने बदमाश को चाकू के साथ हिरासत में लिया। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। पुलिस के अनुसार 18 माह से फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी पर इनाम की उद्घोषणा भी की गई थी।

Author: Dainik Awantika