बड़नगर के गांव सेमलिया में फंसे ग्रामीणों का हेलीकॉप्टर से किया जाएगा रेस्क्यू,VIDEO..

उज्जैन। लगातार हो रही तेज बारिश से नदी नाले उफ़ान पर है जिसका जनजीवन पर इसका भारी असर पड़ा है कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है शहर के ग्रामीण अंचलो का आवागमन भी प्रभावित हुआ है । सिमलिया गांव के पास से चम्बल नदी गुजरती है जिसके चलते पूरा गांव में जलभराव की स्थिति बन गई यहाँ जो तीन लोग फंसे हैं उनमें आशिक पिता लियाकत नौशाद पिता रजक और फरजाना पत्नी आशिक प्रेग्नेंट महिला है जिन्हें अब हेलीकॉप्टर से किया जाएगा रेस्क्यू …..

शिप्रा नदी के उफ़ान के चलते कहीं निचले इलाकों में पानी भरने की खबर सामने आई है जिसको लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. । वहीं बड़नगर ग्राम सेमलिया में भी बाढ़ सी आ गई है यहां ग्रामीण रात भर से फंसे हुए हैं जिन्हें हेलीकॉप्टर की मदद से बाहर निकाला जाएगा । यहाँ जल भराव के कारण गांव सेमलिया तालाब में तब्दील हो चुका है स्थिति को देखते हुए जिला कलेक्टर पुरुषोत्तम कुमार ने हेलीकॉप्टर मंगवाया है हेलीकॉप्टर उज्जैन के लिए रवाना भी हो चुका है । वही शहर निचले इलाक़ो में भी पानी भराने की भी खबर सामने आई है । फिलहाल लगातार रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है ।