छिंदवाड़ा में सूदखोरों से परेशान किसान ने सुसाइड किया
परिजन ने थाने में शव रखा
छिंदवाड़ा। जिले में रविवार सुबह किसान ने सूदखोरों से परेशान होकर सुसाइड कर लिया। सौसर के निमनी निवासी आनंद राव ठाकरे (50) ने फांसी लगा ली। बताया जा रहा है कि उन पर कुछ लोगों का 60 हजार रुपए का कर्ज था। परिजन का आरोप है कि सूदखोर लगातार परेशान कर रहे थे। किसान ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है। परिजन सौंसर थाने के सामने शव रखकर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।