कोलकत्ता पुलिस की उज्जैन में दबिश, 3 हिरासत में -लाखों की ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला
उज्जैन। फर्जी ट्रेडिंग, एडवाइजरी और शेयर मार्केटिंग कम्पनी की साइड बनाकर की गई 23 लाख की धोखधड़ी के मामले में रविवार को कोलकत्ता की सायबर टीम ने उज्जैन में दबिश दी। माधवनगर थाना क्षेत्र से तीन युवको को हिरासत में लिया गया है। जिन्हे सोमवार को कोलकत्ता ले जाया जाएगा। बताया जा रहा है कि 14 जून को कोलकत्ता में शेयर मार्केटिंग कम्पनी की फर्जी साइड बनाकर एडवाईजरी और ट्रेडिंग के नाम से लोगों को अपने जाल में फंसाकर लाखों का आनलाइन ट्रांजेक्शन कराए जाने का मामला धारा 419, 420, 465, 467, 468, 471, 120 बी के साथ आईटी एक्ट की धारा 66, 43, 66 सी, 66 डी में दर्ज हुआ था। जांच के दौरान कोलकत्ता सायबर को उज्जैन के तीन युवको की लिंक मिली थी, जिनके मोबाइल नम्बर और खातों का उपयोग कर ट्रांजेक्शन किया गया था। जिसके आधार पर टीम ने उज्जैन पहुंचकर माधवनगर थाने की टीम के साथ किशनुपरा में दबिश देकर पवन लोधी, लक्ष्मीनगर से गौरव नामदेव और अशोका विहार से दीपक गंगवाल को हिरासत में लिया गया। तीनों से माधवनगर थाने में पूछताछ की जा रही है। देर शाम तीनों का मेडिकल परीक्षण कराया है। कोलकत्ता की पुलिस स्पष्ट जानकारी देने से बच रही थी, तीनों को सोमवार सुबह न्यायालय में पेश पुलिस ट्रांजिट रिमांड मांगेगी और अपने साथ कोलकत्ता लेकर जायेगी।