छह दिन बाद दर्ज किया मोबाइल चोरी का प्रकरण , पम्प लूटने वालों का मांगा रिमांड
उज्जैन। बाबा महाकाल की शाही सवारी में 11 सितंबर को चौबीस खंबा माता मंदिर के पास विनोद पिता मनोहरलाल राठौर निवासी वेस्ट पार्ट बाजार मोड़ी थाना सुसनेर जिला आगर को मोबाइल अज्ञात बदमाश ने भीड़ का फायदा उठाकर चोरी कर लिया था। मामले में पुलिस ने शिकायती आवेदन लिया था। छह दिन बाद अज्ञात बदमाश के खिलाफ चोरी का प्रकरण महाकाल थाना पुलिस ने दर्ज किया है। गौरतलब हो कि सवारी में दर्जनों मोबाइल चोरी हुए थे। जिसमें से चंद मामलों में ही पुलिस ने प्रकरण दर्ज किये है। शेष की आवेदनों पर जांच की जा रही है। पेट्रोल पम्प लूटने वालों का मांगा रिमांड
उज्जैन। इंगोरिया और भैरवगढ़ थाना क्षेत्र में सवा घंटे के दौरान पेट्रोल पम्प पर 1.79 लाख की लूट करने वाले छह बदमाशों को इंदौर पुलिस ने अपने यहां हुई 2.40 लाख की लूट में गिरफ्तार किया था। बदमाशों ने उज्जैन में हुई पेट्रोल पम्प की लूट का खुलासा होने पर पिछले दिनों इंगोरिया पुलिस ने अपने यहां हुई लूट के मामले में बदमाशों को प्रोटेक्शन रिमांड पर लिया था। जिन्हे पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। अब भैरवगढ़ पुलिस ने अपने क्षेत्र में हुई लूट के मामले में न्यायालय से बदमाशों का प्रोटेक्शन रिमांड मांगा है। जल्द ही न्यायालय से रिमांड जारी होते ही पुलिस पूछताछ के लिये बदमाशों को जेल से लाएगी। बदमाशों ने उन्हेल मार्ग पर गोयला बुर्जुग स्थित बाबा नाकोड़ो फ्यूल्स स्टेशन से 69 हजार रूपये लूटे थे। इंगोरिया में 1.10 लाख की लूट हुई थी।